ओटावा : आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के खिलाफ आये दिन धमकी भरे वीडियो जारी करता रहा है. लेकिन इन दिनों पन्नू खुद बड़ी मुसीबत के साये में जिने को मजबूर है. गौरतलब है कि आग पड़ोस के घर में लगी है, लेकिन उसकी लौ कहीं उस तक न पहुंच पाए इसका डर उसको सता रहे हैं.
हाल ही में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के पास रहस्यमय ढंग से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. बताया गया कि कनाडा के ऑकविले में गुरुवार रात को एक घर में लगी रहस्यमय आग चर्चा का विषय बनी हुई है. इस भीषण आग में कई बहुत महंगी स्पोर्ट्स कारों को भारी नुकसान पहुंचा है. एक अनुमान के मुताबिक आग लगने से हुआ नुकसान करीब 500,000 डॉलर से ज्यादा है.
बहरहाल सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के बगल में मौजूद जिस घर में आग लगी थी, उसमें रहने वालों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद फैले धुएं के कारण घर के पास मौजूद और बीमार हो गए दो लोगों को मेडिकल मदद दी गई.