नई दिल्ली, रायटर्स। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Fb ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स Fb न्यूज फीड में Instagram reels को शेयर कर पाएंगे। बता दें कि Instagram reels को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और यह टिकटॉक का एक विकल्प है जिसे भारत में बैन कर दिया गया है। वहीं अब Fb यूजर्स को एक फीचर मिलने वाला है और इस फीचर का इस्तेमाल करके वह Fb न्यूज फीड में Instagram reels के शॉर्ट वीडियो क्लिप को आसानी से शेयर कर सकेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार Fb ने नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वैसे Fb के पास अपना मेन reels फीचर भी मौजूद है जो कि Fb में ही मौजूद है और यूजर्स अपनी पसंद ही शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। वहीं रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ‘Fb का कहना है कि हम भारत में इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए एक फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं जिसके बाद वह अपनी रील्स को Fb के न्यूज फीड में शेयर कर सकेंगे। जिससे वह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी।
