एल्विश यादव ने फहद अहमद पर कसा तंज, स्वरा को हिजाब में ना रखने की सजा है

दिल्ली/एनसीआर राज्य

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार मिली। वो अणुशक्तिनगर सीट से शरद पवार गुट एनसीपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। उनके सामने सना मलिक थीं, जिन्होंने भारी मतों के साथ इस सीट पर जीत दर्ज की है। अपनी इस हार को फहद बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए। उन्होंने वीडियो शेयर कर ईवीएम को लेकर जानकारी दी और इसे ईसीआई को टैग किया। इसी बीच यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव ने उनकी इस हार पर तंज कसा है।
दरअसल, फहद के चुनाव हार जाने के बाद और EVM पर दोषी ठहराने को लेकर एल्विश यादव ने रिएक्शन दिया। यूट्यूबर ने एक्स पर फहद के वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा और लिखा, ‘यह स्वरा को हिजाब में ना रखने की सजा है।’ एल्विश की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर रिएक्शन देने और स्वरा को ट्रोल करने से पीछे नहीं रहे। वो भी कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस को लेकर मीम्स शेयर करने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे। यहां तक कि कुछ ने स्वरा के पहनावे को लेकर भी कहा कि हिजाब भी नहीं बचा सका। इसके अलावा कुछ उनका चुनावी रैली का वीडियो भी शेयर कर तंज कस रहे हैं। हालांकि, इन सब पर अभी स्वरा भास्कर की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

स्वरा भास्कर ने उठाए थे EVM पर सवाल

सिर्फ फहद ही नहीं बल्कि स्वरा भास्कर भी पति की हार से दुखी हैं। उन्होंने इस हार के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए लिखा था, ‘पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे…अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे?’ वहीं, यही दावा फहद अहमद भी अपने वीडियो में करते दिखे कि कैसे इसकी बैटरी 99 प्रतिशत थी और जब वो लगातार 19 राउंड में से 16 राउंड तक आगे चल रहे थे तो अचानक से दूसरी ईवीएम के खुलने के बाद डबल मार्जिन से वोटों में पीछे होते चले गए। हालांकि, इन सवालों पर ईसीआई की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

गौरतलब है कि फहद अहमद और स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी, 2023 में शादी की थी। उनकी इस शादी से फैंस शॉक्ड हो गए थे। दोनों ने रजिस्ट मैरिज की थी। इस पर एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हुई थीं। फिर शादी के 7 महीने बाद ही सितंबर, 2023 में एक्ट्रेस मां बन गई थीं। उनकी एक बेटी राबिया है। मैरिज के बाद से ही स्वरा भास्कर फिल्मों से दूर हैं मगर इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर राय रखती हैं।

स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स और हेटर्स को करारा जवाब दिया था। वो पहनावे की वजह से ट्रोल हो रही थीं। इसके बाद उन्होंने पति की हार के बाद ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *