भारत दौरे पर आएंगे एलॉन मस्क के पिता, अयोध्या में श्रीरामलला के करेंगे दर्शन

विदेश

नई दिल्ली : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में भारत दौरे पर आ सकते हैं. यहां वे अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, एरोल मस्क का यह दौरा बिजनेस मीटिंग्स के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत से भी जुड़ा है.

बता दें कि एरोल मस्क घरेलू ईवी चार्जिंग कंपनी सर्वोटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल होने के बाद भारत आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, एरोल मस्क की अयोध्या यात्रा इस दौरे की सबसे खास बात मानी जा रही है. वे राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में दर्शन कर श्रीरामलला का आशीर्वाद लेंगे.

एरोल मस्क देश के शीर्ष नीति-निर्माताओं, निवेशकों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि एरोल मस्क हाल ही में भारत की घरेलू कंपनी Servotech Power Systems के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड से जुड़े हैं. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है. एरोल मस्क की इस बोर्ड में नियुक्ति को भारत में ग्रीन टेक्नोलॉजी और ईवी सेक्टर को वैश्विक स्तर पर मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

भारत आगमन के बाद एरोल मस्क सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रुकेंगे, जहां वे कई मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य भारत को ग्रीन टेक्नोलॉजी हब के रूप में प्रस्तुत करना और निवेश के नए रास्ते खोलना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *