मास्को : रूस के पूर्वी हिस्से में स्थित कुरील द्वीप के पास कामचटका क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई है. भूकंप के बाद रूस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
सुनामी की चेतावनी जारी
रूस के आपातकालीन सेवाओं मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि कामचटका प्रायद्वीप में भूकंप के बाद तीन जिलों में सुनामी की लहरें उठने की संभावना है. मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने और तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.
पिछले हफ्ते आया था भीषण भूकंप
पिछले हफ्ते इसी क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था, जिसके बाद अमेरिका, रूस और जापान समेत कई देशों में सुनामी की चेतावनियां जारी की गई थीं. लगातार आ रहे इन भूकंपों के कारण आसपास के देशों में दहशत का माहौल है और विशेषज्ञ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
31 जुलाई को भी आया था भूकंप
इससे पहले 31 जुलाई 2025 की सुबह 10:57 बजे कुरिल द्वीपों के पूर्वी हिस्से में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था. यह क्षेत्र एक सक्रिय ज्वालामुखीय द्वीपसमूह है, जिसे विश्व के भूगर्भीय रूप से संवेदनशील ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा माना जाता है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां अक्सर देखने को मिलती हैं.