कोरोना के डर के कारण बिहार के अस्पताल अलर्ट पर रैंडम जांच की प्रक्रिया शुरू

बिहार राज्य

पटना | चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार के केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवाइजरी पर सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (आइजीआइएमएस) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 15 बेड सुरक्षित किए गए हैं।

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी एडवाइजरी के बाद बिहार सरकार भी सतर्क हो गई है। आईजीआईएमएस में 15 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है और जीनोम लैब में भी डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है। आईजीआईएमएस में टीम भी गठित कर दी है।

बुधवार को बिहार सरकार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (आइजीआइएमएस)के साथ मिलके बैठक की और कोविड की समीक्षा की गयी।

जबकि बिहार के उप मुख्यमंत्री और स्वस्थ मंत्री तेस्जस्वी यादव ने बताया की कोरोना के बिहार में सिर्फ 3 ही मामले आये है तो ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है पर हमे सतर्कता जरूर बरतनी चाहिए।उन्होंने ये भी खा की बिहार ही एक मात्र ऐसा राज्य जहा कोरोना के नए वेरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है #covid19,#corona

इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक को निर्देश दिए गए कि वे संस्थान के माइक्रोबायालोजी विभाग से जिलों को समन्वय के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि थोड़ी प्रतीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर वापस एक बार फिर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ ही हाट-बाजार आदि में रैंडम कोविड टेस्ट कराए जाएंगे।

सरकार ने स्वस्थ विभाग को निर्देश दिए है की अगले आदेश के बाद ही कोई कदम उठाया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *