देवरा को मिलेगी बाहुबली जैसी सक्सेस, साथ आए करण जौहर

मनोरंजन

जनता गैराज व RRR के साथ हिन्दी भाषी दर्शकों में जबरदस्त पहचान बनाने वाले दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल रहे जूनियन एनटीआर इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म देवरा को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर तेलुगू दर्शकों के साथ-साथ हिन्दी भाषी दर्शक भी खासे उत्साहित हैं। पहले यह फिल्म अप्रैल माह में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब यह 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है, जो इससे पहले जूनियर एनटीआर को लेकर जनता गैराज सरीखी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं।

फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में ही जूनियर एनटीआर की अपनी आवाज और दमदार अंदाज देखने ने फैन्स को भरोसा दिला था कि हिंदी में भी ये फिल्म जबरदस्त होगी। अब इस भरोसे को पक्का करने वाला एक और फैक्टर फिल्म के साथ आ गया है।

जूनियर एनटीआर के इस भौकाली प्रोजेक्ट को अब, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक करण जौहर का साथ मिल गया है। बुधवार को करण ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि उनकी कंपनी, धर्मा प्रोडक्शन्स ‘देवरा’ के हिंदी वर्जन को डिस्ट्रीब्यूट करने जा रही है। इंस्टाग्राम पर जूनियर एनटीआर के साथ करण ने एक फोटो भी शेयर किया।
धर्मा मूवीज ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चक्रवात के लिए तैयार हो जाइए! हमें इंडियन सिनेमा के अगले बड़े सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए, उत्तर भारत के थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की पार्टनरशिप अनाउंस करते हुए प्राउड फील हो रहा है. जनता के हीरो, जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ 10 अक्टूबर से थिएटर्स में।’

पैन इंडिया फिल्मों का ट्रेंड शुरू करने वाली, एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइजी की कामयाबी में करण जौहर का बड़ा हाथ है। करण की कंपनी ने ही राजामौली की फिल्म का हिंदी वर्जन उत्तर भारत में डिस्ट्रीब्यूट किया था।

जहां ‘बाहुबली’ ने राजामौली को हिंदी में बड़ी कामयाबी दिलाई थी वहीं ‘बाहुबली 2’ सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए, हिंदी भाषा की सबसे कामयाब फिल्म बन गई थी। ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन में 510 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था।

ऐसे में करण जौहर का ‘देवरा’ के साथ खड़ा होना एक बहुत बड़ा मूव है। एक तो हिंदी फिल्म मार्किट को करण से ज्यादा समझने वाला शायद ही कोई हो। ऊपर से करण मार्केटिंग जीनियस हैं और उन्हीं प्रोजेक्ट्स में हाथ डालते हैं जिनमें कुछ दम होता है। यानी ‘देवरा’ हिंदी में भी कमाल करने वाली है। ये कमाल किस लेवल का होगा, ये तो 10 अक्टूबर को फिल्म की रिलीज के साथ पता चल ही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *