
प्रतीकात्मक चित्र।
देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए, जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक लगातार पांच दिनों से दैनिक संक्रमण दर घटकर 8.36 फीसदी और 10 फीसदी से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 फीसदी दर्ज की गई है.
मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,617 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 3,22,512 पहुंच गया है.
मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 परीक्षण किए गए, जिनमें से अब तक देश में 34,11,19,909 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 22,28,714 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है.
यहां भारत कोरोनावायरस मामलों के अपडेट दिए गए हैं