अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना वायरस…इन देशों में मचा रहा तबाही, मौतों का भी भी बढ़ रहा आंकड़ा

देश

नई दिल्ली : कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को टेंशन में डाल दिया है. दुनिया में एक बार फिर कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. एशिया में कोरोना वायरस ने दबे पैर दस्तक दे दी है.

हांगकांग से लेकर सिंगापुर में कोरोना के नये मामले ने हड़कंप मचा दिया है. यहां कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे हेल्थ अधिकारी चिंतित हो चुके हैं. कोरोना के मामलों में फिर से आई तेजी ने पूरे एशिया में फिर से कोविड की नई लहर का संकेत दिया है.

 

दरअसल, हांगकांग में कोरोना अब अपना असल रंग दिखा रहा है. कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन में कम्युनिकेबल डिजीज ब्रांच के चीफ अल्बर्ट औ का कहना है कि कोरोना वायरस की एक्टिविटी अब काफी उच्च स्तर पर पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि सैंपल में कोविड-19 पॉजिटिव आने का प्रतिशत एक साल के हाई लेवल पर पहुंच गया है.कोरोना के डेटा मामलों में चिंताजनक इजाफे को दिखाता है. यानी न केवल कोरोना के मामले आ रहे हैं, बल्कि इससे मौतें भी हो रही हैं.

हांगकांग में कोविड के मामले
हांगकांग में कोरोना के मामले और इससे होने वाली मौतें करीब एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. 3 मई वाले वीकेंड में कोरोना वायरस से हांगकांग में 31 मौतें हुईं. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी कोरोना संक्रमण पिछले दो सालों के पीक तक नहीं पहुंचा है.

सिंगापुर में भी अलर्ट
इधर, कोरोना को लेकर सिंगापुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस महीने वहां के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने करीब एक साल में संक्रमण के आंकड़ों पर पहली बार अपडेट जारी किया है. इसमें यह खुलासा हुआ है कि 3 मई को खत्‍म वीकेंड में अनुमानित कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 14,200 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *