11 दिवसीय पाठ्यक्रम का समापन एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज दिनांक 30 अगस्त, 2025, शनिवार को पुरातत्त्व अभिरुचि पाठ्यक्रम के ग्यारहवें दिन दो सत्रों में व्याख्यान और तीसरे सत्र में समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो० मांडवी सिंह, कुलपति, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ थीं। उन्होंने 11 दिनों तक चले पाठ्यक्रम पर आधारित असाइनमेंट प्रतियोगिता में श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग की निदेशक श्रीमती रेनू द्विवेदी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम की उपलब्धियों और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

प्रथम दो सत्रों में विशिष्ट अतिथि डॉ० विजय माथुर, सलाहकार, संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने “भारतीय लघु चित्रकला का इतिहास एवं शैली” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इसकी परंपरा गुप्त युग और अजंता से प्रारंभ होकर 10वीं–12वीं शताब्दी में जैन-बौद्ध ग्रंथों के चित्रण से विकसित हुई, मुगल काल में इसे स्वर्णयुग प्राप्त हुआ और बाद में राजस्थान, पहाड़ों और दक्कन में विभिन्न क्षेत्रीय शैलियाँ विकसित हुईं।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम न केवल हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को समझने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि इसे सुरक्षित रखने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि पुरातत्त्व हमें अतीत से जोड़ता है और वर्तमान में हमारी सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाता है।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० मनोज कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर लगभग 230 प्रतिभागियों के साथ-साथ पुरातत्व निदेशालय के सहायक पुरातत्व अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार रस्तोगी, श्री बलिहारी सेठ, श्री अभयराज सिंह, संतोष कुमार सिंह, आशीष कुमार, अकील खान, मयंक, अभिषेक कुमार द्वितीय, हिमांशु, निर्भय एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *