लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 के पहले चाचा-भतीजे में होड़ लगती थी कि कौन-कहां से कितनी वसूली करेगा. सीएम योगी ने कहा कि होड़ का ये जो सिलसिला चलता था, उसने उत्तर प्रदेश को किस रसातल में पहुंचा दिया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “इनकी सरकार में ऐसी कोई भर्ती नहीं थी, जिसकी जांच न हो रही हो, कोई भर्ती ऐसी नहीं थी कि जिसमें न्यायालय को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो. कोई भी ऐसी प्रक्रिया इन्होंने नहीं अपनाई थी, जिसमें कहीं पारदर्शिता और निष्पक्षता दिखाई देती हो, लेकिन आज इससे दूर हटकर उत्तर प्रदेश ने जो प्रणाली अपनाई है, इसका परिणाम है कि बीते सात साल में साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में और दो करोड़ से अधिक युवाओं को यूपी के अन्य जरूरतमंद लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने में मदद की. इसी का परिणाम है कि यूपी में बेरोजगारी की दर अपने निम्नतम स्तर पर है.”
वर्ष 2017 के पहले…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 13, 2024
चाचा और भतीजे में ही होड़ लग जाती थी कि कौन, कहां से कितनी वसूली करेगा… pic.twitter.com/lv8RpMEMnn
सीएम योगी ने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के विभिन्न पदों पर चयनित हुए 1036 अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित करते किए थे. उन्होंने इन अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा.