दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जबकि 13 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है. मुठभेड़ के दौरान जवानों को यहां से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है.
बताया जाता है कि यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब 3 सिंतबर को सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग पर निकले थे. उनके पास जानकारी थी कि इलाके में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30 से 35 माओवादी मौजूद हैं. यह एनकाउंटर सुबह 10:30 बजे हुआ. दोनों पक्षों के बड़ी देर तक बीच रुक-रुककर फायरिंग हुई.
दूसरी ओर, इस दौरान बीजापुर में जवानों ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. डीआरजी-कोबरा 202 के इस जॉइंट ऑपरेशन में पता चला कि कुछ नक्सली आईईडी ब्लास्ट की घटना में भी शामिल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, ये नक्सली बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में थे. उनकी जानकारी मिलते ही लोहा गांव की तरफ से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ-111वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था.
इसी दौरान पुरंगेल के जंगल मे नक्सलियों ने जवानों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस पार्टियां वापस नहीं लौटी हैं. जिले में लंबे समय बाद फोर्स को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है.