नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ते नजर आ रही हैं. कपल पर मुंबई के बिजनेसमैन के साथ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज हुआ है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा और अन्य एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. कपल पर मुंबई के ही एक बिजनेसमैन के साथ 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप हैं.
इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने जुहू पुलिस स्टेशन में कपल के खिलाफ केस दर्ज कराया चूंकि धोखाधड़ी का मामला 10 करोड़ से ज्यादा का है, पुलिस ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को केस ट्रांसफर कर दिया. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला 60 साल के दीपक कोठारी ने दर्ज कराया है. दीपक कोठारी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस के डायरेक्टर हैं.
क्या है पूरा मामला
दीपक कोठारी द्वारा दर्ज किए केस के अनुसार राजेश आर्या ने शिल्पा और राज कुंद्रा से उनकी मुलाकात कराई थी. राज और शिल्पा बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे. ये होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म था. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शिल्पा और राज ने 75 करोड़ रुपए का लोन लिया था, जिसपर उन्हें 12 प्रतिशत ब्याज देना था. इस ब्याज से बचने के लिए कपल ने हेरफेर कर इसे लोन की बजाए कंपनी में इनवेस्टमेंट के तौर पर दर्शाया. शिकायतकर्ता के अनुसार कपल ने हर महीने ये रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा किया नहीं.
एफआईआर के मुताबिक शिल्पा शेट्टी इस लेनदेन की गवाह बनी थीं, लेकिन उन्होंने साल 2016 के सितंबर में कंपनी के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. दीपक कोठारी को बाद में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पहले के कारनामों की भनक लगी थी.