ग्रेटर नोएडा में बाढ़ में डूबी ओला के यार्ड में खड़ी कारें, हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से कॉलोनियों में घुसा पानी

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

ग्रेटर नोएडा,। यमुना के बाद हिंडन नदी भी अपने उफान पर है। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में जलभराव होने लगा है। इसी वजह से ग्रेटर नोएडा के एक यार्ड में खड़ी करीब 350 गाड़ियां पानी में डूब गईं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना ईकोटेक-3 क्षेत्रान्तर्गत पुराना सुतियाना गांव जो हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में है। वहां ओला कंपनी की कार का एक डंप यार्ड है, जो कोरोना के समय की रिकवरी गाड़ियां या जो खराब हुईं, उन गाड़ियों को रखा जाता है। इन गाड़ियों की संख्या लगभग 350 है। यह डंप यार्ड सतपाल नामक व्यक्ति की जमीन पर बना है। डंप यार्ड के चारो ओर बाउंड्री वॉल है, जिसका केयर टेकर दिनेश यादव है। उसने अवगत कराया कि यह पुरानी तथा कोरोना के रिकवरी के समय की गाडियां हैं। ये गाड़ियां फिलहाल बंद पड़ी हैं और डंप यार्ड में खड़ी हैं। पानी भरने की जानकारी ओला कंपनी के उच्च स्तरीय प्रबंधन को बताया गया था और पुलिस द्वारा संबंधित को हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत यार्ड खाली के संबंध में नोटिस दिया गया था।
ओला कंपनी के प्रबंधन के सदस्यों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। हिंडन नदी लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए पुलिस बचाव एवं राहत कार्य में जुट गई है। लगातार निचले क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों और आसपास बसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे अचानक हिंडन का जलस्तर ज्यादा बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने के साथ ही पानी सुतयाना गांव के पास बने हुए एक यार्ड में घुस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *