कनाडा : हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमले के तीन खालिस्तानी हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदेश

नई दिल्ली : कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों के हमले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तानियों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले कनाडाई पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

पील रीजनल पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन तीनों को ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस के समक्ष पेश किया जाएगा. गिरफ्तार किए गए लोगों में 23 साल का विकास और 31 साल का अमृतपाल सिंह है. इस मामले में चौथे शख्स को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था.

निलंबित पुलिसकर्मी की पहचान हरिंदर सोही के रूप में हुई है. वह खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए कैमरे में कैद हो गया था. सोही पील रीजनल पुलिस में सार्जेंट के पद पर तैनात है. गौरतलब है कि यह पहला वाकया नहीं है जब खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदुओं और उनके मंदिरों को निशाना बनाया हो. इससे पहले जुलाई में कनाडा के अल्बर्टा प्रोविंस में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी और उसकी दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे और चित्र उकेरे गए थे.

23 जुलाई, 2024 की सुबह एडमॉन्टन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का बाहरी हिस्सा कलर स्प्रे से हिंदू विरोधी चित्रों और नारों से रंगा हुआ पाया गया था. मंदिर प्रबंधन ने एडमॉन्टन पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया. मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय-कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को निशाना बनाते हुए ‘हिंदू आतंकवादी’ शब्द लिखे गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *