इस तरीके को अपनाकर आप भी UPI से कर सकते हैं 1 लाख से ज्यादा ट्रांसफर, जानें कैसे ?

बाजार बुलेटिन

नई दिल्ली : यूपीआई आज हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. छोटी-मोटी खरीदारी से लेकर बड़े पेमेंट तक, यूपीआई ने सबकुछ आसान कर दिया है. लेकिन ज्यादातर लोग जानते हैं कि यूपीआई से एक दिन में सिर्फ 1 लाख रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप इससे ज्यादा रकम भेजना चाहते हैं, तो अच्छी खबर ये है कि कुछ खास तरीकों से आप अपनी यूपीआई लिमिट बढ़ा सकते हैं. लेकिन इसके साथ सावधानी भी बहुत जरूरी है. आइए, आसान शब्दों में समझते हैं कि आप ये कैसे कर सकते हैं.

रोजाना 1 लाख से ज्यादा पेमेंट कैसे करें?
यूपीआई लिमिट का मतलब है कि आप एक दिन में कितना पैसा यूपीआई के जरिए भेज सकते हैं. ज्यादातर बैंकों में ये लिमिट 1 लाख रुपये है, लेकिन कुछ बैंक और ऐप्स इससे ज्यादा की सुविधा भी देते हैं. ये लिमिट आपके बैंक और यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे,पेटीएम या भीम पर निर्भर करती है. अगर आप रोजाना 1 लाख से ज्यादा पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक से बात कर सकते हैं.

UPI लिमिट बढ़ाने का तरीका
लिमिट बढ़ाने का तरीका हर ऐप में थोड़ा अलग है. गूगल पे में आपको ऐसा बैंक अकाउंट जोड़ना होगा जो ज्यादा लिमिट को सपोर्ट करता हो. इसके लिए आपका केवाइसी पूरा होना जरूरी है.

फोनपे में आप ऐप के जरिए कस्टमर सपोर्ट से लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं या अपने लिंक्ड अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं.

पेटीएम में वेरिफाइड यूजर्स ‘मैनेज बैंक अकाउंट्स’ ऑप्शन में जाकर लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
भीम(BHIM) ऐप में लिमिट बढ़ाने के लिए आपको अपने बैंक की नीतियों को चेक करना होगा, क्योंकि ये एनपीसीआई के नियमों के साथ-साथ बैंक पर भी निर्भर करता है.

इन शर्तों को करें पूरा
लिमिट बढ़ाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं. बैंक आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, अकाउंट की एक्टिविटी, केवाइसी स्टेटस और खाता खुलने की अवधि देखता है. अगर आपका अकाउंट पुराना है और आप नियमित ट्रांजैक्शन करते हैं, तो लिमिट बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है. लेकिन अगर बैंक लिमिट नहीं बढ़ाता, तो आप किसी ऐसेबैंक में नया अकाउंट खोल सकते हैं जो ज्यादा लिमिट देता हो. कुछ प्राइवेट और डिजिटल बैंक, खासकर व्यापारियों के लिए, 5 लाख रुपये तक की लिमिट भी देते हैं.

लिमिट बढ़ाना सुविधाजनक है, लेकिन इसके साथ जोखिम भी हैं. अगर आपका फोन चोरी हो जाए या कोई धोखाधड़ी हो, तो ज्यादा लिमिट की वजह से नुकसान भी बड़ा हो सकता है.

यूपीआई पेमेंट तुरंत हो जाता है और रकम वापस लेना मुश्किल होता है. इसलिए लिमिट तभी बढ़ाएं जब आपको सचमुच जरूरत हो, जैसे कि आप छोटा-मोटा बिजनेस करते हों. अपने फोन में स्क्रीन लॉक, यूपीआई पिन और ऐप लॉक जरूर रखें. साथ ही, केवाइसी हमेशा अपडेट रखें और लिमिट बढ़ाने से पहले अपनी जरूरत अच्छे से समझ लें. सावधानी और सुविधा का बैलेंस बनाकर ही यूपीआई का इस्तेमाल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *