ब्रिटेन : लिवरपूल अनियंत्रित कार ने भीड़ को रौंदा, 47 घायल, 2 की हालत गंभीर, आतंकी घटना नहीं

विदेश

लंदन : ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में सोमवार को प्रीमियर लीग ट्रॉफी परेड के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक कार भीड़ में घुस गई. जिसमे करीब 47 लोग घायल हुए हैं, इनमें चार बच्चे शामिल हैं. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. स्थानीय समय के मुताबिक यह हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ जब हजारों फुटबॉल फैंस ‘लिवरपूल एफसी’ की जीत का जश्न मना रहे थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद फैन हैरी राशिद ने बताया, ‘कार इतनी तेजी से आई कि कुछ समझ ही नहीं आया. हम बस लोगों की चीखें सुनते रहे और कार से टकराने की आवाजें आती रहीं.’ हैरी अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परेड में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और खिड़कियां तोड़ने लगे ताकि अंदर फंसे लोगों को निकाला जा सके.

47 लोग हुए घायल
मर्सीसाइड फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रमुख निक सियरले ने बताया कि कार के नीचे फंसे चार लोगों (तीन वयस्क और एक बच्चा) को बड़ी मुश्किल से निकाला गया. घटनास्थल पर 20 अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज दिया गया, जबकि 27 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक बच्चा और एक वयस्क की हालत गंभीर है.

आतंकी हमला नहीं, लेकिन सदमे में शहर
मर्सीसाइड पुलिस की असिस्टेंट चीफ कॉन्स्टेबल जेनी सिम्स ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आतंकी हमला नहीं लग रहा है. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों से आग्रह किया कि वह अटकलें न लगाएं. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद 53 वर्षीय एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो कार चला रहा था. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे इस मामले में अफवाहें न फैलाएं और जांच पूरी होने तक धैर्य रखें.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दुख जताया
इस पूरे प्रकरण पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ‘लिवरपूल की यह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.’ उन्होंने पुलिस और राहत दलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की.

फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी ने भी बयान जारी करते हुए कहा, ‘घटना हमारे समुदाय को झकझोर देने वाली है. हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और पूरी तरह से पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.’ वहीं, पास के अस्पताल ने परिजनों से अपील की है कि वे फोन कर-करके अस्पताल की फोन लाइन पर दबाव न डालें, सभी परिजनों को समय रहते सूचित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *