जयपुर। राजधानी जयपुर एक बार फिर बम धमकी के चलते सतर्कता के मोड पर आ गई है। शनिवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि 1-2 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा।
इस चेतावनी के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। जयपुर एयरपोर्ट पर बम स्क्वॉड, पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें सक्रिय हो गईं और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी एंटी-साबोटाज स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में इस तरह की धमकियाँ सामने आई हैं। बीते कुछ हफ्तों में शहर के स्कूलों, मेट्रो स्टेशनों, अदालतों और स्टेडियमों को लेकर भी बम से उड़ाने की चेतावनियाँ दी जा चुकी हैं।
5 दिन पहले, माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके चलते 3,500 बच्चों को एहतियातन स्कूल से बाहर निकाला गया था।
30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, जयपुर मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
8 से 13 मई के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की तीन अलग-अलग ईमेल धमकियाँ आईं थीं।
9 मई को ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
अब तक जांच एजेंसियों को किसी भी धमकी में कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन बार-बार मिल रही धमकियाँ सुरक्षा तंत्र के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। साइबर सेल अब इन ईमेल्स की ट्रैकिंग और सोर्स की जांच में जुटी है।
लगातार मिल रही इन धमकियों ने अब एक बड़े साइबर प्लान या किसी सुनियोजित मानसिक खेल की आशंका को जन्म दिया है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं यह सब सिस्टम को पंगु करने की साजिश तो नहीं।
सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, राजधानी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब और भी कड़े प्रोटोकॉल लागू करने की तैयारी में है।