मुंबई: वरिष्ठ नेता शरद पवार की आलोचना करते वक्त बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत की जुबान फिसल गई. हमेशा की तरह उन्होंने आलोचना करते हुए वह कुछ ज्यादा बोल गए. इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी सातभाऊ खोत से बात की है, जबकि राजनीतिक हलकों में उनके बयान पर गुस्सा जताया जा रहा है.
अजित पवार ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार की किसी भी व्यक्तिगत आलोचना को बर्दाश्त नहीं करेगी. सदाभाऊ खोत ने भारतीय जनता पार्टी के जाट विधानसभा प्रत्याशी गोपीचंद पडलकर के प्रचार के लिए जनता को संबोधित किया. इस मौके पर बोलते हुए खोत ने वरिष्ठ नेता शरद पवार और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा.
सदाभाऊ खोत ने कराड में एक सभा को संबोधित करते हुए बोला शरद पवार हर सभा में कहते है कि मुझे महाराष्ट्र का चेहरा बदलना है में उनसे पूछना चाहता हूं की क्या वह महाराष्ट्र का चेहरा उनके मुंह जैसा बनाना चाहते है?
अजीत दादा ने सदाभाऊ को लगाई डांट
अजीत पवार ने कहा, ”महागठबंधन में घटक दलों के नेता सदाभाऊ खोत का वरिष्ठ नेता शरद पवार को लेकर दिया गया बयान बेहद गलत और निंदनीय है. भले ही हम महायुति का हिस्सा हैं, लेकिन हमारे लिए व्यक्तिगत तौर पर इतने निचले स्तर पर पवार साहब की आलोचना करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. ये हमारे महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है, अजित पवार ने सदाभाऊ खोत का नोटिस लिया है.”
अजीत पवार ने आगे कहा जो पवार साहब पर कहा गया है मैंने उसके लिए देवेंद्र फडणवीस से बात की है. ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बाटोगे तो काटोगे महारष्ट्र में नहीं चलेगा. यहां की जनता सब समझती है , यहां छत्रपति शिवजी महाराज की विचारधारा है. CM बनने के सवाल पर कहा एक क्लर्क तक चाहता है उसका प्रमोशन हो तो हम क्यों नहीं तो होगा तो देखा जायेगा.
अजीत पवार ने आगे कहा, ”मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से और व्यक्तिगत रूप से इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं.” अजित पवार ने महागठबंधन के नेताओं को यह भी चेतावनी दी है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अब से शरद पवार की किसी भी व्यक्तिगत आलोचना को बर्दाश्त नहीं करेगी.