बिपाशा बसु को पसन्द आया फाइटर में करण सिंह ग्रोवर का लुक

मनोरंजन

पठान के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द अपनी अगली फिल्म फाइटर को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म के जरिये वो बतौर निर्माता फिल्म उद्योग में कदम रख रहे हैं। ऋतिक रोशन के साथ बैंग बैंग और वॉर के बाद यह उनकी तीसरी फिल्म है। फाइटर का प्रमोशन शुरू हो चुका है। अब तक इस फिल्म से मुख्य कलाकारों ऋतिक, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण का लुक सामने आ चुका है और फिल्म का टीजर भी जारी हो चुका है। अब फाइटर से करण सिंह ग्रोवर का लुक सामने आया है। करण सिंह ग्रोवर के किरदार का नाम ताज है। बता दें कि ‘फाइटर’ में एक्टर करण सिंह ग्रोवर की भी खास भूमिका है। वह दीपिका और ऋतिक के साथ एयर ड्रैगन यूनिट में देश के लिए लड़ते हुए दिखेंगे।

आज मंगलवार (12 दिसंबर) को करण का लुक भी जारी कर दिया गया। वे फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर ‘सरताज गिल’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। करण ने अपने इस लुक को जैसे ही शेयर किया तो फैंस खुश हो गए। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। करण का जो लुक सामने आया है उसमें वे जबरदस्त लग रहे हैं। चेहरे पर ब्लैक कलर का गॉगल्स और बॉडी पर यूनिफॉर्म उनकी पर्सनैलिटी को मैच कर रही है।

इस फोटो को शेयर कर करण ने बताया कि उनका कॉल साइन ताज है। करण की पत्नी एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी उनके लुक पर रिएक्शन दी है। बिपाशा ने कमेंट किया-“हैंडसम हॉट हबी।” इसके अलावा एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लिखा “वाउ।” सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी बिग बजट फिल्म ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *