​शाहजहांपुर में व्यापारी ने मासूम को दिया जहर, फिर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक व्यापारी ने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली है. पति-पत्नी ने पहले 3 साल के मासूम को जहर दिया और उसके बाद खुद फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना शाहजहांपुर के रोजा इलाके के दुर्गा एनक्लेव मोहल्ले का है. जहां व्यापारी सचिन ग्रोवर अपनी पत्नी शिवांगी और 3 साल के बेटे फतेह के साथ अपने घर में रह रहा था. सचिन पर 50 लाख का कर्ज था. सचिन ने 33 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें आर्थिक तंगी की वजह से मौत का रास्ता चुनने की बात लिखी है.

परिजनों का कहना है कि सचिन ने जिला उद्योग केंद्र से 50 लाख रुपए का लोन लिया था जिस पर भारी सब्सिडी आनी थी. लेकिन जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी इस मामले में उससे 50% रिश्वत की मांग कर रहे थे. परेशान हाल परिवार ने सबसे पहले अपने 3 साल के बेटे फतेह को जहर देकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह परिवार के लोगों ने दोनों की लाश कमरे के अंदर फांसी पर लटकी देखी और बच्चा बेड पर मृत पड़ा हुआ था.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहरा मचा हुआ है. यहां हर कोई इस बात को लेकर सकते में है कि आखिर एक परिवार कर्ज को लेकर अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकता है और कैसे खुद आत्महत्या कर सकता है. फिलहाल पुलिस को 33 पन्नो का एक सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *