बिहार चुनाव : Exit Poll में RJD सबसे बड़ी पार्टी, JDU से पीछे बीजेपी, देखें किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटें

बिहार राज्य

नई दिल्ली : बिहार की जनता ने दो चरणों में छप्पर फाड़कर वोट दिया है. 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल में NDA की वापसी के आसार जताए जा रहे हैं. इस बीच बुधवार को Axis My India के एग्जिट पोल में भी एनडीए की वापसी बताई जा रही है. लेकिन आरजेडी के लिए बड़ी खुशखबरी है.

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. एग्जिट पोल में आरजेडी को 67-71 सीटें मिलने के आसार हैं. जेडीयू को 56 से 62 सीटें जबकि बीजेपी को 50 से 56 सीटें मिलने के आसार हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ी हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) 6 सीटों और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM, उपेंद्र कुशवाहा) 6 सीटों पर चुनाव लड़ी है.

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से आरजेडी को 67 से 71 सीटें मिलने के आसार हैं. जेडीयू को 56 से 62 सीटें, बीजेपी को 50 से 56 सीटें, कांग्रेस को 17 से 21 सीटें, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 11 से 16 सीटें, HAM(S) को दो से तीन सीटें, आरएलएम को दो से चार सीटें और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 0 से दो सीटें मिलने के आसार हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन में शामिल मुख्य पार्टियों में RJD 143 सीटों पर और कांग्रेस 60 से 61 सीटों पर चुनाव लड़ी है.

Axis My India के एग्जिट पोल में किस वर्ग ने किसे दिया वोट?
बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में Axis My India ने जाति और धर्म के आधार पर वोटिंग पैटर्न का बड़ा खुलासा किया है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को सभी प्रमुख जातीय समूहों में स्पष्ट बढ़त हासिल हुई है. आंकड़ों के अनुसार, एससी वोटरों में एनडीए को 49%, ईबीसी में 58%, ओबीसी में 63% और सवर्ण मतदाताओं में 65% वोट मिले हैं.

वहीं, महागठबंधन को एससी समुदाय से 29%, ईबीसी से 26%, ओबीसी से 19% और सवर्णों से केवल 14% समर्थन मिला. जन सुराज पार्टी को सीमित प्रभाव के साथ 3 से 7 प्रतिशत वोट शेयर मिला — एससी से 3%, ईबीसी से 4%, ओबीसी से 5% और सवर्ण वर्ग से 7% वोट. अन्य दलों को औसतन 12 से 19 प्रतिशत वोट मिले.

किस गठबंधन को मिला कितना महिला वोटर?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में Axis My India के ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस बार भी महिला मतदाताओं ने एनडीए को बढ़त दी है. सर्वे के अनुसार, 45 फीसदी महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया, जबकि पुरुषों में यह आंकड़ा 41 फीसदी रहा. वहीं, महागठबंधन को पुरुषों से 42 फीसदी और महिलाओं से 40 फीसदी वोट मिले हैं. जन सुराज पार्टी (JSP) को पुरुषों में 5 फीसदी और महिलाओं में 3 फीसदी वोट मिले, जबकि अन्य दलों को दोनों वर्गों से समान रूप से 12 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ.

बता दें कि सर्वे के सैंपल साइज की बात करें तो इसे 243 विधानसभा सीटों के 2154 गांवों एवं शहरों में किया गया है, जिसमें 42,031 लोगों ने हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *