Bigg Boss 14:Devoleena Bhattacharjee की एंट्री पर Nikki Tamboli ने की बदतमीजी

मनोरंजन

‘बिग बॉस 14’ के घर से एजाज खान की विदाई हो चुकी है। एजाज खान की जगह पर अब घर में देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हो चुकी है। एजाज खान के आने तक देवोलीना भट्टाचार्जी ही उनका गेम खेलती हुई नजर आएंगी। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के पिछले एपिसोड में घर के थिएटर एरिया में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की एंट्री हुई है। थिएटर एरिया में ही देवोलीना ने एजाज से मुलाकात की और वहीं से उन्होंने घरवालों को भी एक खास मैसेज दिया। देवोलीना भट्टाचार्जी ने एजाज खान (Eijaz Khan) से वादा किया कि वो उनका गेम खराब नहीं होने देंगी और उन्हें आने तक उनका गेम संभालकर रखेंगी।

इस दौरान निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) देवोलीना भट्टाचार्जी की बातों को सुनकर इरिटेट होती हुई नजर आईं और वो उन्हें देखकर मुंह भी बनाती हुई दिखीं। साफ पता चल रहा था कि वो देवोलीना भट्टाचार्जी को घर में देखकर खुश नहीं हैं।

देवो ने आते ही मारा निक्की पर निशाना
घर में एंट्री लेते ही देवोलीना भट्टाचार्जी ने निक्की तम्बोली पर निशाना साधा और कहा कि उनकी वजह से टास्क पूरे नहीं हो पाते हैं। ये सब देखकर निक्की तम्बोली का पारा और भी चढ़ जाता है।

 

 

एजाज खान की वापसी होते ही कटेगा देवो का पत्ता
एजाज खान एक फिल्म के सिलसिले में ही घर से बाहर गए हैं। खुद बिग बॉस ने इस बात का ऐलान किया है कि उनकी वापसी होने तक देवोलीना भट्टाचार्जी घर में ही रहेंगी। इतना तो साफ हो चुका है कि एजाज खान की वापसी होते ही इस शो से देवोलीना भट्टाचार्जी का पत्ता कट जाएगा। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताएं कि आप देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री से कितने खुश हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *