बेरूत : इजरायल हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को तड़पा-तड़पा कर मार रहा है. IDF के शुक्रवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ को निशाना बनाकर किए गए हमले में नसरल्लाह के मारे जाने की खबर थी लेकिन अब इजरायली समाचार चैनल ने दावा किया है कि इस हमले में नरसल्लाह तो नहीं, बल्कि उनकी बेटी जैनब की मौत हो गई. हालांकि हिजबुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ज़ैनब हिजबुल्लाह और अपने परिवार के बलिदानों के मुखर समर्थन के लिए जानी जाती थीं. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पहले अपने भाई हादी की मौत के बारे में बात की थी, जिसे 1997 में इजरायली सेना ने मार दिया था.
‘ये कुर्बानी तो छोटी…’
अल-मनार टीवी को 2022 में दिए एक इंटरव्यू में जैनब ने अपने परिवार के बलिदानों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘जब मेरा भाई हादी ‘शहीद’ हुआ, तो मेरे माता-पिता ने एक भी आंसू नहीं बहाया.’ उन्होंने हादी की मौत को परलोक का ‘शॉर्टकट’ मानने वाली अपनी मां के नजरिये के बारे में बताया और इस बात पर जोर दिया था कि उन्हें लगा कि दूसरे शहीदों के परिवारों के मुकाबले उनकी कुर्बानी छोटी थी.
हिजबुल्लाह पर इजरायल का ताबड़तोड़ हमला
इससे पहले इजराइली सेना ने नसरल्लाह को निशाना बनाकर बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया, जहां एक के बाद एक भीषण धमाकों से कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं. इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 91 लोग घायल हो गए. मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है.
लेबनान में इजराइल के हवाई हमलों में इस हफ्ते काफी तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह लेबनान में हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 720 से अधिक हो गई है, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं इन ताजा हमलों के कारण इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदलने की आशंका मजबूत हो गई है.