कुख्यात गैंगस्टर गोल्‍डी बराड़ पर बड़ी कार्रवाई, गृह मंत्रालय ने घोषित किया आतंकी

अपराध देश

नई दिल्‍ली : भारत सरकार ने नए साल की शुरुआत में कुख्यात गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ पर बड़ा एक्‍शन लिया है. गृह मंत्रालय ने गोल्‍डी को आतंकी घोषित कर दिया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है.

केन्द्रीय जांच एजेंस (NIA ) ने पिछले कुछ समय पहले कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की तफ्तीश की थी. जिसके बाद वो ऐसे 28 बड़े और खूंखार गैंगस्टर तक पहुंचे, जिन्‍होंने देश में जमकर दहशतगर्दी फैलाई है. एनआईए ने ऐसे अपराधियों की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी. इन गैंगस्टरों में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कई बड़े कुख्‍यात अपराधी शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसे अपराधी विदेश में रहकर भारत में टारगेट किलिंग और नशे के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा इन गैंगस्टर के भारत में मौजूद गुर्गे अवैध हथियारों की तस्करी सहित अन्य तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. भारत सरकार अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्रालय (MHA ) द्वारा उन गैंगस्टर के नामों की सूची तैयार करवाई जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *