उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां गंगोत्री धाम और मुखवा के पास धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया. नाले का पानी बहुत तेज़ी से पहाड़ी से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. घटना गंभीर है और इसने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है. नाले के पानी के साथ मलबा भी आया है, जिसमें कई लोगों के दबे होने कर कई बह जाने की बात की जा रही है.
गंगोत्री धाम के पास है प्रभावित इलाका
बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से आसपास बने घरों में दहशत का माहौल हो गया है. गंदे पानी के साथ मलबा भी आ गया है. हालांकि घटना के बाद इलाके में राहत बचाव का कार्य जारी है. जिला आपदा प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भेजा जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन भी रेस्क्यू में लगा हुआ है. बचावकर्मी कुछ लोगों की तलाश कर रहे हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा। भारी तबाही की आशंका।
इस Video को देखकर नुकसान का अंदाजा लगा सकते हैं। ईश्वर सभी को सुरक्षित रखें। #Uttarkashi #Cloudburst #KhirGanga #Uttarakhand pic.twitter.com/Vwse7XtTG1
— Kuldeep Raghav 🇮🇳 (@ImKuldeepRaghav) August 5, 2025
प्रभावित गांव गंगोत्री धाम और गंगाजी के शीतकालीन प्रवास मुखवा के बहुत करीब है. इस इलाके में बादल फटने से लोग घबराए हुए हैं. प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कोई अनहोनी न हो. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रशासन की तरफ से भी लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली में भारी नुकसान हुआ है. सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व, आर्मी और आपदा दल मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.