बैंक कर्मचारियों को जनवरी में आधा महीना मिलेगी छुट्टी, रिजर्व बैंक ने जारी की लिस्ट

बाजार बुलेटिन

नई दिल्‍ली : नया साल बस आने ही वाला है. सभी लोग नववर्ष की तैयारियों में लगे हुए हैं. साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में अगर आपकी योजना बैंक जानकर कोई जरूरी काम निपटाने की है, तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. ऐसा इसलिए है क्योंकि जनवरी, 2025 में साप्ताहिक अवकाश के अलावा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा. बैंकों में महीने के हर रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. इसके अलावा त्योहारों और कुछ खास दिनों पर भी बैंक बंद होते हैं.

बैंकों की छुट्टियों की सूची भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है. इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल होती हैं. राष्ट्रीय अवकाश के दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहते हैं. क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं. इन दिनों केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं. यहां यह ध्‍यान देने वाली बात है कि जनवरी, 2025 में पूरे देश में 15 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. पूरे देश में बैंक केवल राष्‍ट्रीय और साप्‍ताहिक अवकाश पर ही बंद होंगे. क्षेत्रिय अवकाश पर संबंधित राज्‍य में ही बैंक बंद रहेंगे.

1 जनवरी 2025 : बुधवार को नए साल के दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
6 जनवरी 2025 : सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में पंजाब सहित कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
11 जनवरी 2025 : दूसरा शनिवार, देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
12 जनवरी 2025 : रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश.
13 जनवरी 2025 : सोमवार को लोहड़ी के त्योहार के कारण पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी 2025 : मंगलवार को संक्रांति और पोंगल के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी 2025 : बुधवार को तिरुवल्लुवर दिवस के उपलक्ष्य में तमिलनाडु, टुसू पूजा के कारण पश्चिम बंगाल और असम में बैंक अवकाश रहेगा.
23 जनवरी 2025 : गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
25 जनवरी 2025 : शनिवार को साप्‍ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
26 जनवरी 2025 : रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
30 जनवरी 2025 : गुरुवार को सोनम लोसार के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *