आज दिनाक 11/03/2024 को बहुजन समाज दल द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने के लिए जनकी पुरम टेडीपुलिया से पैदल मार्च किया गया पैदल मार्च जानकीपुरम टेडीपुलिया से कपूर्थला परिवर्तन चौक केसरबाग चौराहा होते हुए सहकारिता भवन विधानसभा चौराहा पर समापन होगा। सहकारिता भवन में बहुजन समज दल का कार्यकता सम्मेलन है जिसमें कि बहुजन समाज दल के कार्य कर्ता व पदाधिकारियों नै भाग
सिया। कार्यकता सभ्मेलन में बहजन समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुखराम गुरूजी ने कहा कि आज
भरतीय जनता पार्ी गरीब लोगों के वैकास का काम कर रही है और गरीबों को सरकारी योजना का लाभ मिल
है पहले की सरकारे सोती रहती थी लेकिन मोदी जी ने आज देश को अगे बढाने का काम किया है अर
देश लगातारी विकास के रास् पर चल रहा है जिसमें सभी समाज को आगे बढाने के लिए मोदी जी काम कर
रहै भाजपा की जीत तय है और इस बार 400 पार के नारे के साथ भाजपा जीत दर्ज करेगी। बहुजन समाज
दल दलित समाज को जोने का काम कर रहा है जिसमें कि दलित समाज को विकास के कायो में आगे बढ़ाने
के प्रयास किये जा रहे है बहुजन समाज दल लोगों की समस्या को निषटवाने का काम कर रहा है जो कि आज
रीबों को सरकारी योजना का लाभ मिले। मोदी जी ने आज राजनीति को विलकल अलग ढंग से करने का
काम किया है पहले की सरकारे जो गरीबों की नहीं सुनती थी आज गरीब व्यक्तियों की सभी जगाह पर सुनवाई
हो रही है जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी नै कहा कि आज कांग्र स का उमबंधन
जनता को उगने की कोशिश कर रहा है लेकिन आज जनता समझ चुकी हैं और कांग्रेस सथा बसपा को बोट
नही करेंगी बल्कि मोदी जी में पूर्ण विश्वास है और जनता तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेगी। मोदी जी
के काम से प्रभावित होकर चहुजन समाज दल ने समर्थन देने का काम किया है जो कि लगातार गरीबों को
योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बहुजन समाज दलके सभीकार्यकता जमीन पर काम कर रहे है और इस बार
400 पार का जो नारा दिया गया है उस नारे को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे जिससे कि फिर मोदी जी
प्रानमंत्री बरनं।
बहुजन समाज दल के कार्यकता सम्मेलन में मुख्य अतिथि माननीय दयाशंकर सिंह जी परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश
सरकार लखनऊ
कार्यकतता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यकष माननीय मुखराम गुरू जी राष्ट्रीय संयोजक बहिन् कु. प्रियंका भारती जी
एडवोकेट आदर्श कुमार जी. कन्हैं यालाल सोनी, सत्यप्रकाश, लवकश, लीलाघर कशवाह डा. लोकेश कुमार प्रदेश
अयक्ष एवं अन्य कार्यकत्ता व पदाधिकारीगण शामिल रहे।