बहराइच : भेड़ियों के आतंक से लोगों को बचाने के लिए खुद रात के अंधेरे में राइफल लेकर निकले विधायक

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

बहराइच : यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने कई लोगों को शिकार बना डाला है. करीब डेढ़ महीनों से भेड़ियों के आतंक से गाँव वालों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि यहां भेड़ियों का एक झुंड है जो अब तक 8 बच्चों और महिलाओं की जान ले चुका है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

बुधवार रात को एक बार फिर भेड़ियों के झुंड को राजापुर कला गांव में देखा गया. कई लोगों ने भेड़ियों के झुंड का वीडियो भी बनाया, लेकिन जबतक वन विभाग को सूचना दी गई तबतक भेड़िए गन्ने के खेत में घुस गए. इस बीच खबर मिलते ही जिले के मेहसीविधायक सुरेश्वर सिंह अपनी लाइसेंसधारी राइफल और अपने समर्थकों के साथ भेड़िए की खोज में निकले.

बता दें कि कुछ दिन पहले जब विधायक खुद भेड़िये के आतंक के बाद अपने समर्थकों के साथ रात को गांव के सड़कों पर हथियारों के साथ निकले थे तो यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था. विधायक तो विधायक अब गांव में लोग जाग रहे हैं लाठी और टॉर्च के अलावा वन विभाग पटाखे का इस्तेमाल इन वीडियो को भगाने के लिए कर रहे हैं ताकि यह भेड़िए रात को गांव में ना घुस सकें.

तीन आदमखोर भेड़िये पकड़े गए
जिला वन विभाग के मुताबिक, अब तक तीन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और ऐसा अनुमान है कि तीन और भेड़िये सक्रिय हैं. इन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर का सहारा लिया जा रहा है.

भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगी 25 टीमें
बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं. अब इन आदमखोरों ने अपना दायरा जिले के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ा लिया है. जहां बहराइच के डीएफओ इन भेड़ियों की संख्या कुल छह बता रहे हैं तो प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन बता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *