अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पहले से लेकर आज तक भक्त भगवान प्रभु राम के मंदिर के लिए दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं. मंदिर में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा राम भक्त दर्शन-पूजन कर रहे हैं और दिल खोलकर मंदिर निर्माण में दान दे रहे हैं. शायद यही वजह है कि अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद कुछ ही सालों में राम मंदिर की सालाना कमाई देश के अन्य मंदिरों के बराबर पहुंच गई है.
राम मंदिर की सालाना आय हुई 400 करोड़ रुपए
राम भक्त देश दुनिया से अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं और दिल खोलकर प्रभु राम को दान भी दे रहे हैं. बीते वित्तीय साल की अगर बात की जाए तो प्रभु राम को 363 करोड़ का दान विभिन्न माध्यम से प्राप्त हुआ, जिसमें मिले ब्याज को मिला कर मंदिर की सालाना आय 400 करोड़ पहुंच गई है.
15 करोड़ रुपए विदेश से भी आए
बता दें कि नवंबर 2019 को रामलाल के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आधारशिला रखी. जब से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ उसी दिन से राम भक्तों ने निधि समर्पित करना भी शुरू कर दिया था. पिछले 5 सालों में प्रभु राम को विभिन्न माध्यम से लगभग 55 अरब रुपए का दान भी प्राप्त हुआ है. जबकि 13 कुंतल चांदी और 20 किलो सोना भी मिला है. इतना ही नहीं पिछले एक साल में विदेश से भी प्रभु राम को लगभग 15 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ है.