AUS vs IND : बुमराह-आकाशदीप ने टीम इंडिया की बचाई लाज, फॉलोऑन के खतरे से बचाया

स्पोर्ट्स

नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने ऐतिहासिक साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन खेलने की शर्मिंदगी से बचा लिया है. भारत के 10वें और 11वें नंबर के बैटर्स ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की और भारत को 252 रन तक पहुंचा दिया. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन चाहिए थे. फॉलोऑन बचाने के साथ ही भारत ने यह मैच भी लगभग बचा लिया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाने के बाद भारत के 4 विकेट 51 रन के भीतर झटक लिए थे. भारत ने मैच के चौथे दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा इसी स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरे. रोहित शर्मा (10) ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया. रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 74 रन था. भारत 74 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था. इसके बाद भारत की पूरी बैटिंग जैसे फॉलोऑन बचाने पर केंद्रित रही.

राहुल ने 84 और जडेजा ने 77 रन बनाए
भारत को फॉलोऑन बचाने में ओपनर केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह का बड़ी भूमिका रही. केएल राहुल ने 84 रन की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए. इन दोनों ने 67 रन की साझेदारी कर टीम को 141 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर राहुल आउट हुए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी (16) ने टीम को 194 रन तक पहुंचाया.

213 रन पर 9 विकेट गंवा चुका था भारत
भारत ने एक समय 7 विकेट पर 194 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी क्रीज पर थे. लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया जल्दी-जल्दी 3 विकेट लेकर भारत को ऑलआउट करने के करीब पहुंच गया. देखते ही देखते भारत का स्कोर 9 विकेट पर 213 रन हो गए. अब जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के रूप में भारत की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी. भारत को अब फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रन चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था.

भारतीय टीम की उम्मीदें टूटने लगी थीं. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने आकाश दीप के साथ मिलकर गजब की बैटिंग की और भारत को फॉलोऑन की शर्मिंदगी से बचा लिया. बुमराह और आकाश दीप ने 39 रन बनाए. इससे टीम का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन हो गया. इसी स्कोर पर दिन का खेल खत्म हो गया. अब मैच में सिर्फ एक दिन बाकी है.

दिलचस्प बात यह है कि जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर जितने रन बनाए, उतने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भी नहीं बना पाए. रोहित (10), कोहली (3), गिल (1) और यशस्वी (4) ने कुल मिलाकर 18 रन बनाए. इसी तरह बुमराह-आकाश दीप ने 59 गेंदें खेलीं. रोहित (27), कोहली (16), गिल (3) और यशस्वी (2) ने कुल मिलाकर 48 गेंदें खेलीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *