एशिया कप 2025 : टी20 में टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह, हर्षित राणा की हो सकती है छुट्टी!

हेल्थ

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटने लगे हैं. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेटरों को कुछ दिन का रेस्ट मिलने वाला है. इसके बाद जब भारतीय टीम 10 सितंबर से एशिया कप में उतरेगी तो इसकी सूरत बदली नजर आएगी. सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे तो संजू सैमसन का इंतजार भी खत्म हो सकता है. भारतीय टी20 टीम में कई बदलाव भी दिख सकते हैं. गौतम गंभीर के ‘चहेते’ हर्षित राणा समेत कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट भी सकता है.

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसकी वजह अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है. अक्सर एशिया कप को टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. भारत ने पिछली टी20 सीरीज इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी-फरवरी में खेली था. तब इस टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं थे. अगर इन खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम में मौका मिला तो टीम की सूरत ही बदल जाएगी.

भारत ने आखिरी टी20 मैच सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी तब टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी थे. सूर्या कप्तान थे तो अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया था. विकेटकीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के पास थी. स्पेशलिस्ट बैटर्स में, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा टीम में थे. ऑलराउंडर की भूमिका में अक्षर के अलावा हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी थे. टीम में पांच गेंदबाज थे, जिनमें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई शामिल थे.

माना जा रहा है कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टी20 टीम में लौटने के दावेदार हैं. अगर जसप्रीत बुमराह फिट होते हैं तो वे भी टीम में लौट सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव का दावा भी मजबूत है. अगर सिराज और बुमराह टीम में लौटते हैं तो हर्षित राणा और मोहम्मद शमी को बाहर होना पड़ेगा. कुलदीप यादव को रवि बिश्नोई की जगह मिल सकती है. लेकिन शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा.

एशिया कप के लिए संभावित
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल/जीतेश शर्मा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *