Apple ने एआई फीचर्स Apple Intelligence के साथ आखिरकार iOS 18.2 iPadOS 18.2 और macOS Sequoia 15.2 को कर दिया लॉन्च

बाजार बुलेटिन

Apple ने आखिरकार iOS 18.2, iPadOS 18.2 और macOS Sequoia 15.2 को लॉन्च कर दिया है। एपल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को कंपनी के एआई फीचर्स Apple Intelligence के साथ रिलीज किया है, जो यूजर्स की क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को पहले से बेहतर करेगी। एपल के एआई फीचर से लैस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट पर मिलने वाले फीचर्स के बारे में यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iOS 18.2 और macOS Sequoia 15.2 के फीचर्स

यह क्रिएटिव टूल है, जिसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर इमेज जेनरेट कर पाएंगे। एपल का कहना है कि उनका यह एआई टूल कार्टून और स्टालिस्टिक विजुअल तैयार करता है, ताकि इस टूल का मिसयूज न हो। यह एप स्टेंडअलोन फीचर के रूप में उपलब्ध है, जिसे मैसेज, फ्रीफॉर्म और कीनोट के साथ भी यूज किया जा सकता है।

Genmoji

इस फीचर्स की मदद से यूजर्स ईमोजी की तरह कस्टम इमोजी स्टीकर तैयार कर पाएंगे। इसकी मदद से यूजर्स इमोजी को और भी पर्सनलाइज कर पाएंगे। इस नए फीचर को लेकर बताया जा रहा है कि यह आईफोन यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर हो सकता है, जो इसे मैसेजिंग के दौरान काफी इस्तेमाल करेंगे।

Notes App में अपडेट

Notes ऐप को अपडेट करते हुए एपल ने इसमें Image Wand टूल को शामिल किया है। यह टूल किसी भी स्कैच को एक इमेज में कन्वर्ट कर सकता है। यूजर्स को इसमें कई तरह के सेटिंग मिलते हैं कि वे स्कैच को एनिमेशन, इलेस्ट्रेशन के रूप में बदल सकते हैं।

ChatGPT का मजा

एपल के अपकमिंग फीचर्स में ChatGPT इंटिग्रेशन का काफी व्यक्त से लोगों को इंतजार था। अब एपल यूजर्स सिरी और एपल के राइटिंग टूल की मदद से ओपनएआई के इस टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स सीधे डॉक्यूमेंट में टेस्क्ट ड्राफ्ट करना हो या फिर एआई की मदद से इमेज तैयार करनी हो वे आसानी से कम्प्लीट कर पाएंगे। सबसे दिलचस्प बात है कि यूजर्स को ओपनएआई के टूल यूज करने के लिए अलग से लॉगइन करने की जरूर नहीं होगी।

अन्य फीचर्स

Visual Intelligence: Apple ने नए अपडेट में ऑब्जेक्ट की पहचान के लिए टूल पेश किया है, जो क्यूआर कोड स्कैन और कैमरे के जरिए जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगा।
इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि लोकलाइज्ड इंग्लिश फीचर को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड और यूके के लिए रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही यह 2025 तक चीन, फ्रेंच, पुर्तगाल और स्पेनिश के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *