अनिल कपूर ने ठुकराया 10 करोड़ का पान मसाला एड

मनोरंजन

हिन्दी सिनेमा के बेहतरीन अदाकारों में शामिल अभिनेता अनिल कपूर इस वर्ष ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। अब अनिल कपूर के प्रशंसक एक बार फिर से उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस बीच अनिल से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फैंस के दिलों में उनकी इज्जत और बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि अनिल को नामी पान मसाला ब्रैंड ने अप्रोच किया था।

इसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए, लेकिन अनिल ने ऐड करने से मना कर दिया। मनी कंट्रोल.कॉम के मुताबिक अनिल को बड़ी पान मसाला कंपनी ने आकर्षक ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्हें अपने फैंस के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है और ऐसे विज्ञापन नहीं करना चाहते जो लोगों की सेहत खराब करे, चाहे इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े। फैंस अनिल के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं। वे अब अनिल की एक्टिंग के साथ उनके गुणों के भी मुरीद हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि जो भी एक्टर पान मसाला को प्रोट करता है उसकी सोशल मीडिया पर खूब क्लास ली जाती है। अजय देवगन को इसके लिए अक्सर ट्रॉल किया जाता है। जब अक्षय ने भी उस ब्रैंड का विज्ञापन किया तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इसके बाद अक्षय ने अप्रैल 2022 में एक ट्वीट में माफी मांगते हुए कहा था कि उन पर लोगों की रिएक्शन का असर हुआ है और वो तंबाकू को बढ़ावा नहीं देंगे।

उन्होंने विज्ञापन की कमाई नेक काम में लगाने की बात भी कही थी। बहरहाल अनिल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘बिग बॉस 3’ होस्ट किया था। हालांकि वे सलमान खान जैसा रंग तो नहीं जमा पाए, लेकिन फिर भी कुछ हद तक नए अंदाज से लोगों को लुभाने में सफल रहे। उनकी पिछली दो फिल्में ‘एनिमल’ और ‘फाइटर’ सुपरहिट रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *