अमेठी : पूर्व प्रधान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीते दिनों मोहनगंज के अहोरवा भवानी चौराहे पर हुई दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिले में फिर से एक और बड़ी वारदात हो गई. इस बार खेतों की तरफ गए पूर्व ग्राम प्रधान पर मौजूद प्रधान और उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पूर्व प्रधान की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. एडिशनल समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है. तनाव को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.

दरअसल, पूरा मामला अमेठी के शुकुल बाजार थाना के संसारपुर गांव का है, जहां के रहने वाले पूर्व प्रधान शिव नारायण सिंह सुबह-सुबह अपने खेत की तरफ जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उनके ऊपर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. बाद में पूर्व प्रधान को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल लाया गया. यहां हालत गंभीर देख इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

लेकिन इलाज के दौरान शिव नारायण की मौत हो गई. जैसे ही शव अमेठी स्थित घर पर पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना से इलाके में तनाव है. हालात नाजुक देख गांव में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

घटना को लेकर मुसाफिरखाना के सीओ ने बताया कि सुबह शुकुल बाजार थाना के संसारपुर गांव में शिव नारायण सिंह के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी. जिसमें उनको काफी चोटें आईं. इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, मगर उनकी मृत्यु हो गई. वारदात के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषियों पर विधिक एक्शन लिया जाएगा.

वहीं, इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर मारने की घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है, अभी तक कोई भी तहरीर नही मिली है, मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *