अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी जब भी साथ आती है तो खूब धमाल मचाती है. दोनों की फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब अजय देवगन और रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं. फिलम में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा कई और भी स्टार्स हैं. मूवी 1 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म का भूल भुलैया 3 से क्लैश होने वाला है. सिंघम अगेन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की कहानी को रामायण से जोड़कर दिखाया गया है. फिल्म कितना कमाती है ये जानने के लिए फैंस बेसब्र हैं.
ऐसा रहा रोहित और अजय का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय और रोहित पहली बार 2003 में फिल्म जमीन से साथ आए थे. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. अजय और रोहित का चार्म इस फिल्म में चला नहीं था. इसके बाद 2006 में दोनों गोलमाल में साथ दिखे और ये फिल्म खूब पसंद की गई और हिट हुई. हालांकि, उनकी तीसरी फिल्म संडे फ्लॉप रही. लेकिन के बाद उन्होंने फेलियर का स्वाद नहीं चखा.
फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़)
1 जमीन 11 करोड़
2 गोलमाल 29.50 करोड़
3 संडे 20.30 करोड़
4 गोलमाल रिटर्न्स 51.90 करोड़
5 ऑल द बेस्ट 41.75 करोड़
6 गोलमाल 3 106.30 करोड़
7 सिंघम 100 करोड़
8 बोल बच्चन 102 करोड़
9 सिंघम रिटर्न्स 141 करोड़
10 गोलमाल अगेन 205.72 करोड़
टोटल कलेक्शन- 809.47 करोड़
उनकी पहली फिल्म जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई वो थी गोलमाल 3. वहीं उनकी हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है गोलमाल अगेन, जिसने 205.72 करोड़ की कमाई की थी. अभी तक अजय और रोहित की फिल्मों ने टोटल 800 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है और अब सिंघम अगेन के साथ दोनों 1000 करोड़ पर नजर जमाए हुए हैं.
बता दें कि सिंघम अगेन में अजय और करीना के अलावा टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने खूब प्यार दिया.