छोटे कपड़े पहनने वाली पत्नियों पर सना खान ने किया कमेंट, पति को लेकर कही ये बात

मनोरंजन

मुंबई : सना खान ने 2020 में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और इस्लाम के हिसाब से अपनी दिनचर्या बिताने लगीं. उन्होंने गुजरात के एक बिजनेसमैन मुफ़्ती अनस सैयद से शादी की और पिछले साल एक तारिक जमील को जन्म दिया. सना अपनी फैमिली के साथ खुश हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर सना हाल में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट ‘किसी ने बताया नहीं’ में आईं और धर्म के रास्ते पर चलने की वजह और नई ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने कपड़े पहनने के तरीके में हुए बदलाव पर भी बात की.

सना खान ने फैशनेबल शॉर्ट कपड़े पहनने वाली फैशनिस्टा से लेकर सलवार कमीज पहनने वाली एक सिंपल लड़की तक की जर्नी को बताया. उन्होंने बताया इंडस्ट्री में एक समय बिताने का बाद धर्म की और रुख क्यों किया. रूबीना से बातचीत के दौरान सना खान ने उन पतियों के बारे में बात की जो घर से बाहर निकलते समय अपनी पत्नियों के रिवीलिंग आउटफिट पहनने पर गर्व महसूस करते हैं.

सना खान ने कहा, “हर इंसान को अच्छा लगता है कि उसकी बीवी मॉडेस्ट(सिंपल) रहेगी, हैना? कई बार मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं तो मुझे अजीब लगता है कि तुम कैसे अपनी बीवी को ऐसे चुन्टू-मंटू कपड़े पहनकर बाहर लेके चले जाते हो?” सना खान ने आगे कहा कि पुरुषों में अपने पार्टनर के कपड़ों के सेलेक्शन को लेकर आत्म-सम्मान की फीलिंग आनी चाहिए.

सना खान ने उठाए सवाल
सना खान ने कहा, “और आप इस पर गर्व महसूस करते हैं, और आप कहते हैं, ‘मेरी पत्नी बहुत हॉट लग रही है’, और एक लड़का भी आपकी बीवी को बोल रहा है कि वह बहुत हॉट लग रही है, खासकर जब वो छोटे कपड़े पहन रही है. और आपको इस पर गर्व है? जैसे किसी तरह का स्वाभिमान होना चाहिए. आप जानते हैं कि वह आपकी बीवी है.”

सना खान ने 2019 में बनाया था इंडस्ट्री छोड़ने का मन
सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में“आप जानते हैं, 2019, वह समय था जब मुझे पता था कि मैं इस सब को अलविदा कहने जा रही हूं. वह समय था जब मैं अपने जीवन में कुछ बुरा कर रही थी, सोशल मीडिया के मामले में. मैं सोचती थी कि लोग मेरे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं, मैं असल ज़िंदगी में वह शख्सियत नहीं हूं. मैं कुछ खास तरह के कपड़े पहनती थी और डांस करती थी. मुझे लगता था कि मैं युवाओं को गुमराह कर रही हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *