नई दिल्ली : टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान आज 42वां बर्थडे हैं. 42 की उम्र में वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म हुई, जिसमें खुशी-खुशी नाचती-झूमती दिखीं. गौहर खान ‘बिग बॉस 7’ की विनर रही हैं. वह सलमान खान की काफी अच्छी दोस्त भी हैं. सलमान संग फिल्मों में भी काम किया है. गौहर ने साल 2009 में वाईआरएफ की फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
23 अगस्त 1983 को महाराष्ट्र के पुणे में एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं गौहर खान पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और उनकी बड़ी बहन निगार खान भी एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. गौहर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें ‘मिस टैलेंटेड’ का खिताब मिला.
गौहर ने मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार और नीता लुल्ला जैसे मशहूर डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग की. मॉडलिंग में मिली कामयाबी से उनका फिल्मी करियर भी परवान चढ़ा. गौहर ने 2009 में यश राज फिल्म्स की ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा, 2010 में गौहर खान ने एकता कपूर की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एक आइटम नंबर ‘पर्दा’ में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.