गणेश पूजा पर दुल्हन की तरह सजी एक्ट्रेस, फैन्स बोले पति कहां है ?

मनोरंजन

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हंसिका मोटवानी सुर्खियों में आई हुई हैं. पति सोहेल खतूरिया संग तलाक को लेकर बातें हो रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल और हंसिका की शादी को 3 साल हुए हैं. शादी के बाद दोनों नए घर में शिफ्ट हुए, लेकिन आपसी कम्पैटिबिलिटी नहीं बन पाई. हालांकि, जब पिछले दिनों सोहेल से तलाक की खबरों पर रिएक्ट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

 

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी थी. हंसिका मोटवानी के घर गणपति विराजे थे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इनमें सिर्फ हंसिका अकेली नजर आ रही हैं. पति सोहेल गायब हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि हंसिका, पेस्टल ग्रीन साड़ी पहने दिख रही हैं. इसके साथ नियॉन येलो ब्लाउज एक्ट्रेस ने कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और गले में हैवी डायमंड हार पहना है. न्यूड मेकअप किया है और हाथों में लाल चूड़ियां पहनी हैं.

 

पूरा घर, रजनीगंधा और फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है. गणपति को केले के पत्तों की डेकोरेशन के बीच रखा हुआ है. इसके अलावा जगह-जगह, लोटस फ्लावर भी लगाए हैं. हंसिका ने खुद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि बाप्पा, आप मेरे घर आए, आपका स्वागत है. गणपति बाप्पा मोरया . हंसिका ने अपना आउटफिट एक डिजानर से कस्टमाइज करवाया था.

 

फैन्स पूछ रहे हैं कि सोहेल कहां पर हैं? कुछ का कहना है कि हंसिका, एकदम बार्बी डॉल की तरह लग रही हैं. इनकी खूबसूरती के फैन्स कायल हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *