ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग ने आज दिनांक 14 अगस्त, 2024 को सुबह 9 बजे 1090 चौराहा, गोमतीनगर, लखनऊ में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नगर निगम लखनऊ ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर 45 मीटर ऊंचा ध्वज फहराकर भारत के “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री ब्रजेश पाठक जी उपस्थित रहे।

अन्य गणमान्य अतिथियों में इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह जी (एमएलसी उत्तर प्रदेश विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि 2023-24 ), माननीया मेयर सुषमा खरकवाल जी, श्री उमेश द्विवेदी जी (सदस्य विधान परिषद), श्री नीरज सिंह जी (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री7 आनंद द्विवेदी जी (महानगर अध्यक्ष), पार्षदगण, नगर आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह जी तथा लखनऊ नगर निगम के अन्य अधिकारीगण शामिल थे।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। लखनऊ नगर निगम इस तरह के कार्यक्रमों में जुड़ कर नागरिकों में राष्ट्रीय गौरव की भावना जागृत करने के लिए प्रतिबद्ध है।