इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा *एक रुपए में स्वच्छता* अभियान कार्यक्रम की वृहद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के प्लूटो सभागार में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा *एक रुपए में स्वच्छता* अभियान कार्यक्रम की वृहद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में प्रथम चरण में चयनित 50 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सेक्रेट्री, एडीओ पंचायत व नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में अभियान की वृहद स्तर पर समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा बताया गया कि चयनित सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के आडिट की बैठक की जा चुकी है। बैठक के पश्चात 50 ग्राम पंचायतों के कुल 42548 परिवारों के सापेक्ष कुल 24652 परिवारों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। उक्त के साथ ही 50 ग्राम पंचायतों के कुल 1505 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सापेक्ष 918 प्रतिष्ठानों से भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। परिवारों व संस्थानों से स्वच्छता आडिट में कुल 897560 रुपए की धनराशि स्वच्छता शुल्क के रूप में निर्धारित की गई है। जिसके सापेक्ष मार्च 2025 में कुल 317850 रुपए की धनराशि स्वच्छता शुल्क के रूप में एकत्रित कि गई है। सभी ग्राम पंचायतों का रोस्टर बना कर जेम पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

 

उक्त के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में अभियान के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता एवं मानव स्वास्थ के उत्थान हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करना है। साथ ही इस अभियान के अंतर्गत शहरी/नगर निगम क्षेत्रों की तर्ज पर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हुए डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा देना भी है।

 

उक्त के बाद ग्राम पंचायत नटौली और ग्राम पंचायत कठवारा के ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी अपनी ग्राम पंचायतों की सफलता की कहानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। ग्राम प्रधान नाटौली द्वारा बताया गया कि स्वच्छता के प्रति ग्रामवासियों को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। उक्त के साथ ही ग्राम के बच्चो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटकों का आयोजन और प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाता है। ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों में पेयजल, स्वच्छ शौचालय महिला, पुरुष और दिव्यंगजनो के लिए अलग अलग की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि *एक रुपए में स्वच्छता* अभियान के अंतर्गत लगभग 32000 से अधिक का स्वच्छता शुल्क वसूल किया गया है। अनेक बैठकों के माध्यम से ग्रामवासियों को खुले मे कूड़ा ना फेंकने और डोर टू डोर कूड़ा उठवाने के लिए जागरूक किया गया। जिसके फलस्वरूप ग्रामवासियों ने खुले मे कूड़ा फेंकने में कमी आई है। इसी प्रकार ग्राम प्रधान कठवारा द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में *एक रुपए में स्वच्छता* अभियान के अंतर्गत लगभग 24000 से अधिक स्वच्छता शुल्क वसूल किया गया है और आर आर सी सेंटर के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट के द्वारा 11000 के करीब आय प्राप्त की गई है।

 

वर्मि कम्पोस्ट के बारे में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों के आर आर सी सेंटर्स से जो वर्मी बनाई जा रही है उसकी पूरे जनपद में जिला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा *वर्मी धन* नाम से ब्रांडिंग की गई है और इसका लोगो का डिज़ाइन भी तैयार कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्रांड नेम और लोगो को ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करा दिया जाए जिससे के वह अपनी सुविधानुसार पैकेजिंग कर सके। उन्होंने बताया कि आर आर सी सेंटर्स पर बनाई जाने वाली वर्मी का मूल्य निर्धारण हेतु एक समिति गठित करना सुनिश्चित की जाए। जिससे कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों की वर्मी के मूल्य में एकरूपता रहे। उन्होंने बताया कि उक्त वर्मी के विक्रय से को भी धनरशी प्राप्त होगी उसको ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में लगाया जाए।

 

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि यह अभियान *एक रुपए में स्वच्छता* शहरी क्षेत्र की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए चलाया जा रहा है। ताकि शहरी क्षेत्रों की भांति हमारी ग्राम पंचायते भी स्वच्छ रहे। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आर आर सी सेंटर्स का निर्माण कराया गया है। चयनित सभी 50 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के आडिट की बैठक करा कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है। उक्त के साथ ही सभी 50 ग्राम पंचायतों से 3 लाख से अधिक के स्वच्छता शुल्क की भी प्राप्ति हुई है। उहोंने बताया कि स्वच्छता शुल्क के लिए आनलाइन सॉफ्टवेर भी विकसित कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के सापेक्ष ग्राम पंचायत के परिवारों / व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से स्वच्छता शुल्क एकत्रित करते हुए स्वच्छता शुल्क के माध्यम से प्राप्त धनराशि के माध्यम से आर०आर०सी० के केयर टेकर / रिक्शा चालक को भुगतान, साफ-सफाई उपकरण क्रय, एन्टी लार्वा स्प्रे मशीन, फागिंग मशीन, साफ-सफाई व्यवस्था पर व्यय किया जाना है।

 

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम सचिवों से खुले मे कूड़ा न फेंकने के सम्बन्ध में ग्राम सभा प्रस्ताव पारित करने के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की प्रथम चरण में सभी सचिव आगामी 10 मई तक अपनी ग्राम पंचायतों में यह रेजोल्यूशन जारी करना सुनिश्चित करे कि खुले मे/खाली प्लाट आदि में कूड़ा नहीं फेका जाएगा, यदि किसी व्यक्ति/संस्थान/प्रतिष्ठान द्वारा खुले में कूड़ा फेका जाएगा तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

 

उक्त बैठक/प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकत्साधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, ग्राम प्रधान, सचिव, एडीओ पंचायत एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *