नई दिल्ली: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन का प्रसारण सोमवार (23 अगस्त) से शुरू हो गया है. इसका प्रीमियर सोनी टीवी पर सोमवार रात 9 बजे हुआ। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस लोकप्रिय शो को होस्ट कर रहे हैं। शो को लेकर दर्शकों का क्रेज जस का तस बना हुआ है. कई कंटेस्टेंट्स ने केबीसी में हिस्सा लेकर करोड़ तो कुछ लाख जीते हैं। झारखंड के ज्ञानराज इस शो के पहले कंटेस्टेंट हैं.
जैसा कि शो में हुआ है, कंटेस्टेंट गेम के अलावा अपनी लाइफ के बारे में भी बताते हैं। अमिताभ ने ज्ञानराज से अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब बातें कीं। ज्ञानराज ने बताया कि उन्हें कॉलेज में एक लड़की से प्यार हो गया था। जब उसने उस लड़की को प्रपोज किया तो लड़की ने उसके गाल पर जोरदार तमाचा मार दिया।
ज्ञानराज के खेल की बात करें तो 11वें सवाल पर आते-आते वह अपनी सारी जीवन रेखा का इस्तेमाल कर चुके थे। हालांकि, वह सिक्के से 6 लाख 40 रुपये जीतने में कामयाब रहे, लेकिन वह 12वें सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए और 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि लेकर घर लौटना पड़ा।
ज्ञानराज से अमिताभ ने 12वां सवाल पूछा था- बाबरनामा किस भाषा में लिखा गया था। ज्ञानराज को इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता था, लेकिन उसने अपनी किस्मत आजमाने की सोची और हार गया। उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपये से ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि बाबरनामा चगताई भाषा में लिखा गया था।
अगर आप अमिताभ बच्चन का शो ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Sony Liv ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसमें आप इसे प्रीमियम मेंबरशिप पर शो के प्रीमियर टाइम पर ही देख पाएंगे। लेकिन, अगर आप ऐप को सब्सक्राइब नहीं करते हैं तो आपको शो देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसके अलावा आप KBC को JioTV पर भी देख सकते हैं।