
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल के नारद घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. एजेंसी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दी है। सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट में आज की सुनवाई टालने की मांग की है.
यह भी पढ़ें
दरअसल, हाईकोर्ट की दो जजों की बेंच ने मामले को पांच जजों की बेंच के पास भेज दिया था, साथ ही गिरफ्तार टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने का आदेश दिया था. कलकत्ता हाईकोर्ट की 5 जजों की बेंच आज इस मामले की सुनवाई करने वाली है, लेकिन सीबीआई ने कहा है कि उसने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशों को चुनौती दी है, इसलिए सुनवाई टाल दी जानी चाहिए.