
मदालसा शर्मा डांस वीडियो
विशेष चीज़ें
- मदालसा शर्मा ने शेयर किया डांस वीडियो
- ‘अनुपमा’ की कास्ट के साथ डांस करती नजर आईं वह
- सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या निभा रही हैं रोल
नई दिल्ली :
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मदालसा शर्मा की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। अक्सर वो यहां अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, जिसे काफी लोग पसंद करते हैं और उन पर फीडबैक भी देते हैं. मदालसा शर्मा डांस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तीन और लोगों के साथ ‘बन थान चली बोलो ऐ जाति रे जाति रे’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
मदालसा शर्मा डांस वीडियो ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में फैंटास्टिक फोर लिखा है। इस गाने में मदालसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और चारों का डांस बेहद खूबसूरत है. यही वजह है कि उनके फैंस ने भी इस वीडियो को लाइक किया है और अब तक इस वीडियो पर 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. मदालसा शर्मा के फैन्स के कमेंट्स में उनका ये वीडियो बेहद खूबसूरत बता रहा है. बैकग्राउंड में चमकते सितारों को देखकर एक यूजर ने ये भी लिखा है कि ये नजारा क्रिसमस जैसा लग रहा है.
गौरतलब है कि मदालसा शर्मा ने मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की है। साथ ही वह अपने डांस की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. मदालसा शर्मा ने तेलुगु, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।