कंगना रनोट की फ़िल्म थलाइवी तमिलनाडु की कद्दावर राजनेता और दिग्गज अदाकारा जे जयललिता के जीवन और करियर के कई अहम पड़ावों को रेखांकित करती है। यह बायोपिक जयललिता से जुड़ी कई दिलचस्प बातों को सामने लाएगी, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। ऐसी ही एक जानकारी का सीधा संबंध कल रिलीज़ हो रहे थलाइवी के पहले गाने चली चली से है।
गुरुवार को मेकर्स ने चली चली गाने का टीज़र जारी किया, जिसमें कंगना यंग जयललिता के अंदाज़ में पानी में अठखेलियां करती नज़र आ रही हैं। चली चली गाना एक पूल में फ़िल्माया गया है, जिसकी शूटिंग के लिए कंगना ने पानी में 24 घंटे बिताये। गाने के टीजर में इसकी झलक साफ नज़र आ रही हैं। गाना जयललिता के करियर के शुरुआती दौर को दिखाता है, इसलिए कंगना ने अपने हाव-भाव मे एक उभरती हुई अदाकारा को उतारने की कोशिश की है।
गाने की शूटिंग स्टूडियो फॉर्मेट में की गई है, जैसा कि उस दौर की फ़िल्मों में होता था। फ़िल्म का अधिकांश हिस्सा स्टूडियो में ही फ़िल्माया जाता था। चली-चली गाने में वही फील नज़र आएगा। गाने की शूटिंग 3 दिन तक चली थी और जयललिता के हर पहलू को कैप्चर किया गया है। संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है और आवाज़ सैनधवी की है।