थाना त्रिपड़ी इलाके में रहते एक व्यक्ति ने कर्ज लेने वालों से परेशान होकर खुदकुशी की कोशिश की। घटना बुधवार सुबह की है, जिसके बाद बजुर्ग को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उक्त व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय विजय कुमार निवासी त्रिपड़ी के रूप में हुई है। विजय कुमार की जेब से एक नोट मिला है, जो सुसाइड नोट बताया जा रहा है। फिलहाल डाक्टरों ने इस नोट को कब्जे में लेने के बाद घटना के बारे में देर शाम थाना त्रिपड़ी पुलिस को सूचित कर दिया है। देर शाम तक विजय कुमार के बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। थाना त्रिपड़ी इंचार्ज हैरी बोपाराय ने कहा कि जांच के बनती कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में दाखिल विजय कुमार के बेटे यातिन ने बताया कि उनका परिवार किराये के मकान में रहता है जबकि पिता त्रिपड़ी में गोल गप्पे बेचने का काम करते हैं। उन्होंने कुछ लोगों से पैसा उधार लिया था, जिसका ब्याज वह रोजाना देते थे। लाकडाउन व कर्फ्यू के दौरान काम ठप हो गया था, ऐसे में वह लोगों को ब्याज नहीं चुका सके। पैसा लेने वालों ने ब्याज के नाम पर रकम दोगुनी कर दी और घर आकर धमकियां देनी शुरू कर दी। यहां तक कि घर में आकर लोगों ने सामान उठा ले जाने व गोल गप्पे की रेहड़ी बंद करवाने की धमकी दी। इससे दुखी होकर पिता ने जहरीली वस्तु निगल खुदकुशी की कोशिश की।