
डायल 112 का युवक महिला से फोन पर अश्लील बातें कर रहा था, शिकायत पर जांच शुरू हुई। टोकन फोटो
महिला की शिकायत पर पीपरपुर कोतवाली डायल 112 में तैनात एक सिपाही ने महिला का नंबर लिया और फिर उससे अजीब तरीके से बात करने लगा। महिला का आरोप है कि लगातार तीन महीने से सिपाही पर उसके मोबाइल फोन पर अश्लील बातें कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला जा रहा है।
अमेठी। उत्तर प्रदेश के यूपी डायल 112 पुलिस में तैनात सिपाही पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तीन महीने पहले, एक घरेलू विवाद के दौरान, एक महिला (महिला) ने डायल 112 को फोन किया, उसका जीवन मुश्किल में था। जिले के पीपरपुर कोतवाली के डायल 112 में तैनात एक सिपाही जो विवाद को सुलझाने के लिए आया, उसका नंबर लिया और फिर उससे अश्लील बातें करने लगा। महिला का आरोप है कि लगातार तीन महीने से सिपाही पर उसके मोबाइल फोन पर अश्लील बातें कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला जा रहा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए एएसपी ने सीओ अमेठी को जांच सौंप दी है।
पीड़ित महिला शिकायत लेकर शनिवार को एसपी ऑफिस गौरीगंज पहुंची। इधर, पीपरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एएसपी विनोद कुमार पांडे को शिकायती पत्र देकर पूरी बात बताई। उन्होंने बताया कि कोतवाली में डायल 112 में तैनात सिपाही वीरेंद्र यादव पिछले तीन महीने से अपने मोबाइल पर अपने दो मोबाइल नंबरों से फोन करता रहता है। महिला के मना करने के बावजूद वह राजी नहीं हो रही है। फोन पर अश्लील बातें करते हुए सिपाही महिला से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मिलने के लिए कहता है। नहीं मिलने पर पति ने परिवार के सदस्यों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। महिला के मुताबिक, तीन महीने पहले उसने घरेलू विवाद में डायल 112 को फोन किया था। तभी आरोपी सिपाही उसके घर आया और उसका नंबर लिया।
विवाहिता ने एएसपी अमेठी को घटना बताई
विवाहित महिला ने कहा कि पारिवारिक विवाद के मामले में, उसने तीन महीने पहले 112 नंबर पर कॉल किया। फोन करने के बाद पीपरपुर थाना क्षेत्र के डायल -११ के पीआरवी उसके घर आए। इस वाहन पर कांस्टेबल वीरेंद्र यादव ने निपटान के बारे में जानकारी देने के लिए अपना मोबाइल नंबर लिया। तब से, वह सैनिक अपने मोबाइल पर अपने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार कॉल करता रहता है। मना करने के बावजूद वह राजी नहीं हो रहा है। सिपाही फोन पर अश्लील बातें करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए मिलने का दबाव बनाता है। नहीं मिलने की बात कहने पर पति और घर वालों ने परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।जांच के बाद कार्रवाई की जा सकती है
पूरे मामले पर अमेठी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने कहा कि मामले की जांच अमेठी अधिकारी को दे दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।