होली पर बंदियों को मिलेगा विशेष पकवान

देश

बरेली, जेएनएन। होली पर शाहजहांपुर में निकलने वाले लाट साहब के जुलूस की पुलिस ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। पैदल मार्च से लेकर थाना व मुहल्लों में पीस कमेटी की बैठकें भी हो रही है। धार्मिक स्थलों को पॉलीथिन से ढकने के अलावा वहां बैरिकेडिंग भी कराई जा रही है। इन व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग स्वयं डीजीपी हितेश अवस्थी भी कर रहे है। गुरुवार को भी उन्होंने एसपी एस आनंद से फोन पर लाट साहब के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

इसके अलावा मंडलायुक्त आर रमेश, एडीजी जोन अविनाश चंद्र व आइजी राजेश कुमार पांडेय भी जिले में कई बार बैठकें कर जुलूस की व्यवस्थाएं देख चुके है। जिले में छोटे-बड़े 10 जुलूस निकाले जाते है। जिसमे आठ शहर व एक-एक पुवायां व कांट थाना क्षेत्र में निकाला जाता है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी लगभग 2700 जवानों पर रहेगी। दोनों जुलूस के लिए शहर को तीन जोन व 13 सेक्टर में बांटा गया है।

होली पर बंदियों को मिलेगा विशेष पकवान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *