जागरण संवाददाता, पटियाला : मिशन तंदुरुस्त के तहत लोगों को मिलावट रहित खाद्य पदार्थ मुहैया करवाने की कड़ी में सेहत विभाग ने शहर में कई स्थानों पर खाने पीने की सामग्री की सैंपलिग की। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि खाने के पदार्थ बेचने वाली दुकानों की चेकिग करके वहां से विभिन्न दुकानों से 12 सैंपल भरे हैं। उनमें सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, राघोमाजरा, फव्वारा चौक व धोबीघाट का इलाका शामिल है। जिला सेहत अफसर डा. शैली जेतली ने बताया कि उनकी टीम में शामिल फूड सेफ्टी अफसर कंवरदीप सिंह ने खाने-पीने वाली वस्तुएं बेचने वाली दुकानों की चेकिग करके दूध, दही, क्रीम, मिल्की पेठा, मिक्स जूस, अनार जूस (पैक्ड), केला, आम, स्ट्राबरी रोल, क्रेजी स्टिक्स, किन्नू जूस, गेहूं का आटा के सैंपल भरे हैं। उन्होंने कहा कि भरे गए इन सैंपलों को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच में यदि सैंपल फेल आए तो संबंधित दुकान मालिक के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत बनती कार्रवाई की जाएगी। फूड सेफ्टी अफसर ने दुकानदारों को कोविड से बचाव के लिए भी जागरूक किया। जिला सेहत अफसर ने बताया कि यह रूटीन की चेकिग और कमिश्नर फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन की हिदायत के अनुसार खाद्य पदार्थों में होती मिलावटखोरी को रोकने के लिए भविष्य में भी ऐसी सैंपलिग जारी रहेगी।
