पटना से नालंदा जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, बैग में रखे चार लाख रुपये को नहीं लगाया हाथ FacebooktwitterwpEmailaffiliates

एजुकेशन

संसू, फतुहा (पटना): फोरलेन पर सुकुलपुर गांव के समीप शुक्रवार बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। सीने में गोली लगने के बाद बाइक सवार शिक्षक अमरेंद्र कुमार को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। शिक्षक की पहचान पहचान नालंदा जिले के करायपशुराय थाना क्षेत्र गुलेरियाबीघा गांव निवासी के रूप में हुई। बदमाशों ने शिक्षक के बैग में रहे चार लाख रुपये नहीं छुए। इससे घटना का कारण कुछ और होने की आशंका पुलिस जता रही है।

ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र, फतुहा के एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। सूचना मिलने पर पहुंचे स्वजनों ने बताया कि शिक्षक अमरेंद्र कुमार शुक्रवार की सुबह बाइक से पटना के रामकृष्ण नगर स्थित घर से नालंदा के गुलेरियाबीघा स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे। साथ में अपनी स्कूटी पर उनकी पत्नी प्रतिमा देवी और बेटी अरमावेंसी चल रही थीं। सुकुलपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने स्कूटी को ओवरटेक कर रोक दिया और बाइक सवार शिक्षक को सामने से सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही अमरेंद्र कुमार बाइक से नीचे गिर गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। अमरेंद्र को एनएमसीएच ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

अस्पताल में मृत शिक्षक अमरेंद्र कुमार। दैनिक जागरण।

अमरेंद्र के बैग से मिले चार लाख रुपये

 

घटनास्थल पर अमरेंद्र के बैग से चार लाख रुपये बरामद हुए। स्वजनों ने बताया कि उन्होंने दनियावां में एक जमीन खरीदी थी। उसकी राशि जमीन मालिक को देने जा रहे थे। शिक्षक के मौत के बाद पत्नी और बेटी रो-रोकर बेहोश हो रही हैं। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *